Friday , January 3 2025

नीदरलैंड में 13 ओमिक्रॉन वैरिएंट मिलने के बाद भारत में सख्ती बढ़ी

नई दिल्ली। साउथ अफ्रीका में कोरोना का नया वैरिएंट ओमिक्रॉन मिलने के बाद दुनिया अलर्ट पर है। इस मामले में नीदरलैंड्स के लिए रविवार को एक गंभीर परेशानी की बात सामने आई। यहां शुक्रवार को 61 लोगों को पॉजिटिव पाया गया था। इनमें से 13 में ओमिक्रॉन वैरिएंट मिला है। इसके बाद से भारत में भी सख्ती बढ़ा दी गई है और राज्यों को हर स्तर से निपटने के आदेश दिये गये हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को निर्देश दिया है कि वे ओमिक्रॉन को लेकर सख्ती से क्वारैंटाइन और आइसोलेशन लागू करें। साथ ही सभी को तत्काल RT-PCR टेस्टिंग बढ़ाने और एक्टिव सर्विलांस शुरू कराने का आदेश दिया गया है। उधर, मॉडर्ना वैक्सीन के चीफ मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर पॉल बर्टन ने ओमिक्रॉन वैरिएंट को खतरनाक बताया है। हालांकि, बर्टन ने उम्मीद जताई कि इस वैरिएंट से भी निपट लिया जाएगा।

यहां बता दें कि नीदरलैंड्स में शुक्रवार को 61 लोगों को पॉजिटिव पाया गया था। रविवार को पता लगा कि इनमें से 13 लोगों में ओमिक्रॉन वैरिएंट पाया गया है। न्यूज एजेंसी के मुताबिक, खतरे की बात यह भी है कि ये सभी लोग साउथ अफ्रीका से एमस्टर्डम पहुंचे थे। कुल मिलाकर दो फ्लाइट्स यहां पहुंचीं थीं। टेस्ट के दौरान 61 लोगों को पॉजिटिव पाया गया था। बाद में सीक्वेंसिंग कराई गई तो पता लगा कि 13 लोगों में ओमिक्रॉन वैरिएंट है। यह वैरिएंट साउथ अफ्रीका से ही शुरू हुआ है। इन लोगों के कुछ और टेस्ट्स कराए जा रहे हैं। नीदरलैंड्स के पब्लिक हेल्थ इंस्टीट्यूट ने इस बारे में फिलहाल ज्यादा जानकारी नहीं दी है। सभी 61 लोगों को एयरपोर्ट के करीब एक होटल में आइसोलेट कर दिया गया है। मॉडर्ना वैक्सीन के चीफ मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर पॉल बर्टन ने ओमिक्रॉन वैरिएंट को खतरनाक बताया है। हालांकि, बर्टन ने उम्मीद जताई कि इस वैरिएंट से भी निपट लिया जाएगा।

E-Magazine