Sunday , December 29 2024

Amazon पर लैपटॉप खरीदने में पायें भारी छूट

नई दिल्ली। अगर आप एक अच्छे लैपटॉप की तलाश कर रहे हैं तो हम आपको बता दें कि ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन (Amazon) पर आपको Lenovo के पतले और हल्के लैपटॉप पर 63 हजार रुपये से ज्यादा की छूट मिल सकती है, आइए जानते हैं कैसे..

लेनोवो का लैपटॉप पर पाएं 63 हजार रुपये से ज्यादा की छूट

Lenovo ThinkBook 15 Intel 11th Gen Core i5 Thin and Light Laptop की मार्केट में कीमत 1,14,480 रुपये है लेकिन आपको अमेजन पर यह लैपटॉप 45,490 रुपये की छूट के बाद 68,990 रुपये में खरीदने का मौका मिल रहा है. अगर आप इस डील में अपना पुराना लैपटॉप देकर इस लैपटॉप को खरीदते हैं तो आप 18,200 रुपये तक की बचत और कर सकते हैं.

इस डील में मिलने वाले बाकी ऑफर्स

इस डील में आपको कई सारे कैशबैक के मौके और पार्टनर ऑफर भी मिलेंगे. अगर आप चाहें तो आप इस लैपटॉप को ईएमआई पर भी खरीद सकते हैं जिसकी शुरुआत 3,248 रुपये प्रति माह से होती है. इस लैपटॉप के लिए आपको नो-कॉस्ट ईएमआई का भी ऑप्शन दिया जा रहा है. अगर आप चाहें तो 740 रुपये में इस लैपटॉप को सेटअप करने की सर्विस भी पा सकते हैं जिसमें आपको लैपटॉप कैसे काम करता है, इसका एक डेमो भी दिया जाएगा.

लैपटॉप में क्या खास है

लेनोवो का यह लैपटॉप 15.6-इंच के एफएचडी रेसोल्यूशन वाले आईपीएस डिस्प्ले, वाइड व्यूइंग ऐंगल, 88% स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो, एंटी-ग्लेयर स्क्रीन और 300nits की ब्राइटनेस के साथ आता है. ये एक बेहद पतला और हल्का लैपटॉप है जिसमें आपको 8GB RAM, 1TB HDD और 256GB SSD स्टोरेज की सुविधा मिलेगी. 1.7 किलो का यह लैपटॉप विंडोज 10 होम के साथ आएगा और इसमें आपको डॉल्बी ऑडियो, डुअल ऐरे माइक्रोफोन और 720 पिक्सल का कैमरा भी मिलेगा। बैटरी की बात करें तो यह लैपटॉप आधे घंटे में 50% तक चार्ज हो सकता है और एक बार चार्ज करने पर छह घंटों तक चल सकता है।

E-Magazine