केकेपी न्यूज़ ब्यूरो :
इस्तांबुल में आयोजित आईबीए महिला विश्व मुक्केबाजी चैम्पियनशिप में आज भारत की निकहत जरीन,मनीषा मून व परवीन हुड्डा सेमी फाइनल में उतरेंगी | ये तीनों सोमवार को क्वार्टर फाइनल में रोमांचक जीत हासिल करके कांस्य पदक पर अपनी दावेदारी पक्की कर लीं थी | वहीँ महिला टीम के मुख्य कोच भाष्कर भट्ट ने कहा कि प्रदर्शन संतोषजनक रहा | तीनों ने अच्छा खेलते हुए रिंग में अच्छा प्रदर्शन किया |
आज निकहत जरीन(52 किग्रा) का सामना ब्राजील की कैरोलिन डे अलमीडा से होगा | इसके पहले निकहत जरीन ने फ़रवरी में स्टांजा मेमोरियल टूर्नामेंट में स्वर्ण पदक जीता था | वहीं पहली बार चैम्पियनशिप में उतरीं परवीन हुड्डा (63 किग्रा ) का सामना यूरोपीय चैम्पियनशिप की कांस्य पदक विजेता आयरलैंड की एमी ब्राडहर्ट्स से होगा |
मनीषा मून (57 किग्रा ) का सामना टोक्यो ओलम्पिक की कांस्य पदक विजेता इटली की इरमा तेस्ता से होगा |