केकेपी न्यूज़ ब्यूरो:
प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने रक्षाबंधन के दिन इटावा के फ्रेंड्स कॉलोनी निवासी अपनी बहन कमला देवी के घर पहुँच कर राखी बंधवाई | इस मौके पर शिवपाल यादव ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि बिहार में सत्ता परिवर्तन कर वहां के नेताओं ने राजनीतिक परिपक्वता दिखाई है | ये आपसी तालमेल व राजनीतिक परिपक्वता का ही नतीजा है कि सबने मिलकर सरकार बनाई |
उत्तर प्रदेश में विपक्ष के एकजुट होने के सवाल पर शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि अभी मेरी पार्टी छोटी है | मैं संगठन को मजबूत करने में लगा हूँ | समय आने दो, जिस दिन मेरी पार्टी मजबूत हो जाएगी | तब सारी बातें सामने आ जाएगी |