महेश कुमार सिंह: ब्यूरो -फतेहपुर:
मौत कब और क़िस रूप में आ जाय,कहा नहीं जा सकता | ऐसे ही एक दैवीय आपदा उप्र के फतेहपुर जिले के गाजीपुर थानान्तर्गत ग्राम शामियाना में घटित हुई | ग्राम शामियाना में जगतपाल रैदास सपरिवार रहते थे, और मेहनत मजदूरी करके परिवार का भरण पोषण करते थे |
बताया जाता है कि कल जगतपाल रैदास मजदूरी करके घर वापस आ रहे थे | तभी अचानक आंधी व बारिस शुरू हो गयी | इसी बीच आकाशीय बिजली कड़की और जगतपाल रैदास के ऊपर गिर पड़ी | जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गयी |
इसकी सूचना गाजीपुर थाने के थाना प्रभारी श्री आनंदपाल सिंह पुलिस फ़ोर्स के साथ शामियाना गाँव पहुँचे | इसकी सूचना मिलते ही मजिस्ट्रेट फतेहपुर भी मौके पर पहुँच गये | परिवार को समझाते हुए शव को पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल भेज दिया गया |