Friday , September 29 2023

दुष्कर्म के आरोपी थाना प्रभारी गिरफ्तार

दुष्कर्म पीड़िता के साथ दरिन्दगी करके फरार आरोपी ललितपुर जिला के पाली थाना के प्रभारी तिलकधारी सरोज को प्रयागराज से गिरफ्तार कर लिया गया है | एडीजी भानु भाष्कर ने थाने के सभी 29 पुलिस कर्मियों को लाइन हाजिर करते हुए डीआईजी जोगेंद्र कुमार को मौके पर कैम्प करने के निर्देश दिए है | दरअसल, थाना प्रभारी तिलकधारी सरोज ने 27 अप्रैल 2022 को थाना परिसर में बने अपने आवास में दुष्कर्म पीड़िता के साथ दुष्कर्म किया था | 28 अप्रैल 2022 को दुष्कर्म पीड़िता ने थाना प्रभारी सहित 6 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था | जिसमे गिरफ़्तारी से पहले थाना प्रभारी को निलंबित कर दिया गया था | इस घटना के परिप्रेक्ष में पूर्व सीएम व समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने ललितपुर पहुँचकर पीड़ित परिवार से मुलाकात की | इसके बाद ट्वीट किया कि “बेटी से दुष्कर्म के खिलाफ आज हम सब एक साथ खड़े नहीं हुए तो बेलगाम कानून व्यवस्था हम सबके दरवाजे तक पहुँच जायेगी” |

Leave a Reply

Your email address will not be published.

fourteen − 3 =

E-Magazine