Saturday , July 27 2024

जनता के सहयोग से ही चल सकती हैं गोशालाएं

केकेपी न्यूज़ ब्यूरो :

उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के पशुधन एवं दुग्ध विकास मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा कि केवल सरकार अकेले गोशालाएं नहीं चला सकती | बल्कि सबके सहयोग से ही इन्हें चलाया जा सकता है | इस कार्य में सामाजिक संस्थाएं,जनप्रतिनिधि और ग्राम प्रधान को आगे आकर कार्य करना पड़ेगा | साथ ही भूसा व हरा चारे की व्यवस्था सुनिश्चित करनी होगी | उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा गोशालाओं को स्ववित्तपोषित करने की है | इसके लिए ग्राम समाज की जमीनों को कब्ज़ा मुक्त कराकर गो अभ्यारण्य बनाये जायेगें | जहाँ हरा चारा उपलब्ध होगा | बुंदेलखंड में 500 एकड़ में बनने वाले गो अभ्यारण्य को पर्यटन केंद्र बनाये जायेगें | मंत्री जी ने जनमानस को चेतावनी देते हुए कहा कि जो लोग दूध देना बंद कर चुकी गायों को निराश्रित छोड़ देते हैं | वह लोग अब विधिक कार्यवाई के लिए तैयार रहें |

Leave a Reply

Your email address will not be published.

twenty − 10 =

E-Magazine