Saturday , July 27 2024

आईपीएल में पाकिस्तान से मैच फिक्सिंग को लेकर सीबीआई ने दर्ज की FIR

प्रेट्र नई दिल्ली:

सीबीआई ने 2019 में हुए आईपीएल मचों की फिक्सिंग के आरोप में सात संदिग्ध सट्टेबाजों के खिलाफ दो FIR दर्ज किया है | ये सभी आरोपी पाकिस्तान से मिली सूचना के आधार पर मैच फिक्स करते थे | सीबीआई के अधिकारियों ने बताया कि इस मामले में राष्ट्रस्तर पर जाँच शुरू की गई है | जिसमें दिल्ली,हैदराबाद,जयपुर व जोधपुर में सात ठिकानों की तलाशी ली गई है | एजेंसी को मिली जानकारी के अनुसार क्रिकेट सट्टेबाजी में शामिल नेटवर्क पाकिस्तान से मिली सूचना के आधार पर आईपीएल के मैचों के नतीजों को प्रभावित कर रहा है | सीबीआई ने अपनी पहली FIR में दिल्ली के रोहिणी निवासी दिलीप कुमार व हैदराबाद के गुरुम वासु और गुरुम सतीश को आरोपित बनाया है | वहीँ दूसरी FIR में सज्जन सिंह,प्रभु लाल मीना ,राम अवतार व अमित कुमार शर्मा को आरोपी बनाया है | ये सभी राजस्थान के रहने वाले हैं | इसमें पहला गिरोह 2010 से व दूसरा 2013 से सट्टाबाजी में सक्रिय है | सीबीआई ने अपने जांच में पाया कि गुरुम सतीश के पास 6 बैंक खातें हैं | जिसमें घरेलू स्तर पर 4.55 करोड़ रूपये और विदेश से 3.05 लाख रूपये जमा कराये गये | वहीँ गुरुम वासु के खाते में 5.37 करोड़ रूपये जमा कराये गये | ये सभी रूपये वर्ष 2012 से 2020 के बीच जमा कराये गये | सीबीआई का कहना है कि इन लोगों के पास कोई कारोबार भी नहीं है | जिससे ये इस लेनदेन को उचित ठहरा सकें |

Leave a Reply

Your email address will not be published.

4 × two =

E-Magazine