Monday , September 9 2024

6000 हजार में पावर फुल बैटरी और कैमरे के साथ तहलका मचा दिया इस स्मार्टफोन


नई दिल्ली। कम बजट में आपको अगर स्मार्टफोन खरीदना है तो बेशक आपके लिए सुनहरा अवसर है। स्मार्टफोन कंपनी itel ने एक कमाल का फोन भारत में लॉन्च किया है। इस फोन को Itel A27 नाम दिया गया है। itel के इस फोन में एआई पावर कैमरा के साथ 4000mAh की पावरफुल बैटरी है। फोन में डुअल-रियर कैमरा सेटअप मौजूद है और फोन के बैक पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। जिसको लेकर दावा किया गया है कि यह 20 घंटों तक का टॉक-टाइम प्रदान करती है।

itel A27 की कीमत


Itel A27 की कीमत भारत में 6,999 रुपये रखी गई है। जिसमें 2 जीबी रैम + 32 जीबी स्टोरेज ऑप्शन मिलता है। फोन तीन कलर में आता है जो Crystal Blue, Silver Purple, Deep Grey हैं। itel A27 एक बेहतरीन ऑफर के साथ आता है जहां यूज़र्स को 100 दिनों के अंदर वन-टाइम स्क्रीन रिप्लेसमेंट बिल्कुल मुफ्त मिल रही है।

धमाकेदार फोन Motorola Edge 30 Pro की डिटेल इंडिया में हुई लीक, लोगों के होश उड़े

itel A27 के स्पेसिफिकेशन


आईटेल A27 Android 10 (Go Edition) पर चलता है और इसमें 6.45 इंच FW आईपीएस डिस्प्ले है। इसके अलावा यह फोन 1.4GHz Quad Core प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 2 जीबी रैम दी गई है। फोन की स्टोरेज 32 जीबी है। फोन में फेस अनलॉक का फंक्शन भी है। itel A27 में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, फोन के बैक में 5 मेगापिक्सल का AI कैमरा दिया गया हैं। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट में 2 मेगापिक्सल कैमरा दिया गया है। फोन में 5,000mAh की बैटरी मिलती है, जो 20 घंटों तक का टॉक-टाइम प्रदान करती है। फोन में अनलॉकिंग के लिए रियर फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक फीचर मिलता है। स्मार्टफोन और विभिन्न कैमरा मोड जैसे AI ब्यूटी मोड, पोर्ट्रेट मोड, HDR, शॉर्ट वीडियो फॉर्मेट, AR फिल्टर और स्टिकर से लैस है। यह डुअल 4G VoLTE फंक्शनलिटी को भी सपोर्ट करता है।

E-Magazine