Friday , September 29 2023

विद्या-शेफाली की जलसा की जलसा का टीजर रिलीज

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री विद्या बालन और शेफाली शाह की ड्रामा-थ्रिलर जलसा का टीजर रिलीज हो गया है।
फिल्म जलसा का निर्देशन सुरेश त्रिवेणी ने किया है। जलसा एक जानी-मानी पत्रकार और उसकी कुक के जीवन के माध्यम से सुनाई गई संघर्ष की एक बेहद दिलचस्प और अनोखी कहानी है। जलसा का टीजर रिलीज हो गया है।टीजर में विद्या का दमदार लुक देखने को मिल रहा है।
विद्या बालन ने थ्रिलर फिल्म ‘जलसा’ का टीजर अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा है, कहानी के अन्दर एक कहानी को उजागर करने के लिए तैयार हो जाइए। जलसा का निर्माण अबुदंतिया एंटरटेनमेंट और टी-सीरीज़ ने किया है। फिल्म में मानव कौल, रोहिणी हट्टंगड़ी, इकबाल खान, विधात्री बंदी, श्रीकांत मोहन, शफीन पटेल और सूर्या कसीभटला भी अहम किरदारों में नजर आने वाले हैं। जलसा 18 मार्च को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी।

E-Magazine