Friday , September 13 2024

मेड़ के विवाद में सितारगंज में चले लट्ठ

ऊधमसिंह नगर। सितारगंज के बघौरी में खेत में पानी के विवाद में पिता व पांच पुत्रों ने किसान पर हमला कर दिया। इसमें हामिद अली पुत्र अहमद अली निवासी ग्राम बघौरी घायल हो गया। हामिद अली ने भाई ने मदार अहमद एवं पांच पुत्र मुमताज अहमद , इंतजार, एहसान, मुशताफ, तकदीर के खिलाफ मुकदमा कायम कराया है। मोहम्मद अली ने दर्ज कराये मुकदमे में कहा है कि उसके भाई पर लाठी डंडों व तलवारों से वार कर घायल कर दिया। मोहम्मद अली के अनुसार अत्यधिक वर्षा के कारण खेतों में पानी भरा है और पानी ढलान की ओर सभी खेतों से निकल रहा है। इससे गुस्साये मदार अहमद व उसके पुत्रों ने जान से मारने की धमकी देते हुए हमला किया। मोहम्मद अली के अनुसार पूर्व में भी मेड़ का भी विवाद हुआ था। जिसका पंचायत में निस्तारण हुआ था। पुलिस ने पिता व पांच पुत्रों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

E-Magazine