दामाद ने चाकू से गोदकर सास-ससुर की हत्या

पूनम शुक्ला : मुख्य प्रबंध संपादक

आलमबाग के गढ़ी कनौरा में दोहरे हत्याकांड की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। यहां दामाद ने चाकू से गोदकर सास-ससुर को मार डाला। पुलिस ने  आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। दोहरे हत्याकांड की वजह भी सामने आई है। 

लखनऊ डबल मर्डर मामले में पुलिस की जांच में पता चला कि जगदीप और पूनम की शादी को दो साल हुए थे, लेकिन उनके बीच लगातार विवाद चल रहा था। पूनम अपनी शादी से खुश नहीं थी । बुधवार रात जगदीप ससुराल पहुंचा। पत्नी से बात करने की कोशिश की। आरोपी की हरकतों से परेशान पूनम ने बात करने से मना कर दिया। अनंत राम और आशा ने जगदीप को रोकने का प्रयास किया तो वह आपे से बाहर हो चाकू से बुजुर्ग दंपती पर ताबड़तोड़ वार कर दिया। शोरगुल सुनकर आसपास के लोग वहां पहुंचे और आरोपी को पकड़ पुलिस को सूचना दी।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आरोपी को भी पकड़ लिया गया है। जांच की जा रही है।आरोपी का उसकी पत्नी से विवाद चल रहा था। स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने आरोपी दामाद को गिरफ्तार कर लिया है। 

डीसीपी आशीष कुमार श्रीवास्तव के मुताबिक, गढ़ी कनौरा में डॉ. अनंत राम (75) पत्नी आशा देवी (73) के साथ रहते थे। अनंत राम ने 10 साल पहले बेटी पूनम की शादी निशातगंज पांचवीं गली निवासी जगदीप सिंह से की थी। शादी के बाद से पूनम और जगदीप में विवाद चल रहा था। पूनम इसी वर्ष अप्रैल में मायके आ गई थीं और तब से पूनम माइके में ही रह रही थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Time limit exceeded. Please complete the captcha once again.

E-Magazine