Saturday , June 14 2025

लता मंगेश्कर को याद कर भावुक हुई आशा भोंसले

मुंबई। सुर साम्राज्ञी लता मंगेशकर के निधन पर उनकी छोटी बहन आशा भोंसले बेहद भावुक है। लता मंगेशकर के निधन के बाद लोग उनकी पुरानी यादों को ताजा कर रहे हैं।लता मंगेशकर की छोटी बहन आशा भोसले उनको यादकर भावुक हो गई हैं। आशा भोसले ने सोशल मीडिया पर एक पुरानी तस्वीर शेयर की है।
आशा भोसले ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक थ्रोबैक फोटो शेयर किया है। इस ब्लैक एंड वाइट फोटो में आशा भोसले और लता मंगेशकर कैमरे के सामने देख रहे हैं। जहां आशा भोसले बैठी हैं तो लता मंगेशकर खड़ी हुई नजर आ रही हैं। दोनों बहनों के चेहरे पर मासूमियत झलक दिख रही है। आशा भोसले ने कैप्शन में लिखा है, ‘बचपन के दिन भी क्या दिन थे। दीदी और मैं।’ इसके साथ उन्होंने हार्ट इमोजी भी बनाया है।

E-Magazine