Saturday , May 3 2025

विवादित भूमि पर दबंगों द्वारा किया जा रहा है कब्ज़ा,प्रशासन बना मूकदर्शक

सुभाष चन्द्र पटेल : ब्यूरो चीफ : प्रयागराज:

प्रयागराज के सोरांव तहसील अंतर्गत ग्राम सभा बेला कछार में दबंगो द्वारा जबरन विवादित भूमि पर कब्ज़ा किया जा रहा है,और प्रशासन मूकदारशक बना तमाशा देख रहा है | जबकि मामला न्यायालय में विचाराधीन है | हाईकोट के आदेश का पालन करने में राजस्व विभाग सोरांव और थाना फाफामऊ तथा खनन विभाग प्रयागराज अपनी असमर्थता जाहीर कर रहा है जबकि पीडि़त न्याय के लिए दर दर भटक रहा है |

जब हमारे संवाददाता के द्वारा वार्ता की गई तो खनन विभाग के अधिकारी बोले, सर मै मुक़दमा लिखा दिया हूँ जबकि आज तक कोई भी कार्यवाही नहीं हो पाई है | जिससे साबित होता है कि खनन विभाग के मिली भगत से आए दिन डंपर से रात में इस विवादित भूमि पर अबैध खनन की मिट्टी गिरा कर कब्जा किया जा रहा है, और जिम्मेदार लोग नींद की गोली खाकर सो रहे हैं | जिससे हाई कोर्ट के आदेश की अवहेलना प्रत्यक्ष रूप से दिखाई पड़ रही है |

देखना अब यह है कि प्रयागराज विकास प्राधिकरण, राजस्व विभाग खनन विभाग और पुलिस विभाग क्या कार्रवाई करते है | यह तो आने वाला समय ही बताएगा कि पीड़ित को न्याय मिलता है, या फिर न्यायालय के आदेश की अवहेलना करके दबंगो के द्वारा कब्जा कर लिया जाता है | सवाल यह उठता है कि जब खनन विभाग के द्वारा मुकदमा पंजीकृत कराया गया तो फाफामऊ पुलिस ने कार्रवाई क्यों नहीं की, और यदि कार्यवाई की तो दबंगों द्वारा मिट्टी गिरने का काम क्यों जारी है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one × 3 =

Time limit exceeded. Please complete the captcha once again.

E-Magazine