सुभाष चन्द्र पटेल: ब्यूरोचीफ़ :प्रयागराज:
बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्षा कुमारी मायावती जी के निर्देशानुसार सतीश जाटव को नव निर्मित जिला महाकुंभ मेला का जिलाध्यक्ष नियुक्त किया गया, साथ ही टीएन जैसल को प्रयागराज का नया जिलाध्यक्ष नियुक्त किया गया | इन नव नियुक्त जिलाध्यक्ष द्वय को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं में एक नया जोश व उमंग भर आया | पार्टी कार्यकर्ताओं ने प्रयागराज मण्डल कार्यालय पर नव नियुक्त जिलाध्यक्ष द्वय को माला पहनाकर खुशियाँ मनाया |
इसके बाद प्रयागराज मण्डल के मुख्य मण्डल इंचार्ज श्री राजू गौतम,श्री अमरेन्द्र बहादुर भारतीय,श्री आकाश राव गौतमव श्री महेंद्र पासी की अगुवाई में सैकड़ों गाड़ियों के काफ़िले के साथ डॉ भीम राव अंबेडकर जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया इसके बाद महाकुंभ मेला के नए जिला प्रभारी श्री विनय पासी ,श्री राजनाथ पाल,श्री शंकर लाल गौतम,श्री मनोज पाल, भोलानाथ चौधरी तथा वामसेफ जिला सायोगिता डॉ उर्मिला राव को मण्डल इंचार्ज की ज़िम्मेदारी दी गयी |
इस मौके पर मण्डल इंचार्ज चिंतामणि वर्मा व पूर्व जिलाध्यक्ष पंकज गौतम सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे | जिसमें मुख्य रूप से गुलाब गौतम,राज कुमार गौतम,राकेश वर्मा ,राम बाबू चौधरी,राजेश तिवारी,पप्पू गौतम,प्रमोद पासी आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे |