Saturday , July 27 2024

श्री खागल बाबा का दर्शन-पूजन कर भक्तों ने दिखाई अपनी आस्था

महेश कुमार सिंह-फतेहपुर ब्यूरो:

उप्र के फतेहपुर जनपद में ग्राम-फुलवामऊ शामियाना में स्थित श्री खागल बाबा का मंदिर पुरातन समय से भक्तों के आस्था का केंद्र बना हुआ है | इस मंदिर प्रांगण में प्रत्येक वर्ष नाग पंचमी के दिन भक्तों का हुजूम इकठ्ठा होता है | सभी लोग अपनी आस्था के अनुसार दर्शन-पूजन करते है | पूरा दिन कीर्तन होता है | बृहद रूप में भंडारे का भी आयोजन होता है |

मान्यता है कि श्री खागल बाबा के मंदिर में नाग पंचमी के दिन पानी का दीपक जलता है | इसके साथ ही लोगों में मान्यता है कि श्री खागल बाबा के इस मंदिर में नाग पंचमी के दिन जो पूजा-अर्चना करता है और बाबा का दर्शन करता है | उसे सर्प दंश से छुटकारा पाने व भूत-प्रेत के आभा रूपी भव बाधा से मुक्ति मिलती है |

इस मंदिर के पुजारी उपेन्द्र नाथ द्विवेदी उर्फ़ पंडा बाबा ने बताया कि पुरातन समय से चली आ रही इसी मान्यता के तदर्थ आज नाग पंचमी के दिन हजारों की संख्या में भक्त गण मंदिर प्रांगण में इकठ्ठा हुए और पूजा अर्चना की |

मंदिर के प्रबंधकीय टीम में रोहित तिवारी,विधायक अवस्थी जी,शिवम् तिवारी,गोलू गुप्ता,सत्येन्द्र सिंह चौहान,राधे मुरारी शुक्ला,भानु तिवारी,सूरज तिवारी,दीपक द्विवेदी उर्फ़ बाबा जी,नीतू सिंह व छत्रपाल यादव ने अपने प्रबंधकीय कौशल से इतनी भारी मात्रा में आये भक्त गणों को पूजा-अर्चना में कोई असुविधा नहीं होने दी |

Leave a Reply

Your email address will not be published.

fourteen − twelve =

E-Magazine