केकेपी न्यूज़ ब्यूरो:
करमाही से लौट रहे उत्तर प्रदेश के परिवहन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह ने कहा कि शीघ्र ही लखनऊ से प्रतापगढ़ के बीच एसी बस सेवा शुरू की जायेगी | पूर्व मंत्री डॉ महेंद्र सिंह की माँ के निधन पर शोकाकुल परिवार को संतावना देकर वापस लौट रहे दयाशंकर सिंह को गोडे गाँव के पास भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया और जिले की परिवहन व्यवस्था के बारे में मंत्री जी को अवगत कराया |
परिवहन राज्यमंत्री ने मीडिया से बातचीत में बताया कि यात्रियों की सुविधा को लेकर सरकार निरंतर प्रयासरत है | जिन मार्गों पर परिवहन विभाग की बसें नहीं चल रही है | उनकी सूची तैयार की जा रही है | जल्द ही उन मार्गों पर बसों का संचालन शुरू हो जायेगा |
दयाशंकर सिंह ने एक नई जानकारी देते हुए कहा कि यात्रियों को बसों के लोकेशन की जानकारी के लिए बसों में जीपीएस सिस्टम लगाने की व्यवस्था की जा रही है | अभी हाल ही में हुए उपचुनाव व उसके भाजपा के पक्ष में आये नतीजों के बारे में कहा कि प्रदेश में योगी व केंद्र में मोदी सरकार के कार्यों से विपक्षियों में बौखलाहट है | उनके पास अब कोई मुद्दा नहीं बचा है |