Thursday , January 16 2025

देशभर की खबर,एक नज़र में

सुभाष चन्द्र पटेल:ब्यूरोचीफ़:प्रयागराज:

1 शंभू बॉर्डर से किसानों का दिल्ली मार्च, बैरिकेड तोड़े-कंटीले तार उखाड़े, हरियाणा पुलिस ने लौटने की चेतावनी दी, आंसू गैस के गोले छोड़े

2 दिल्ली जा रहा किसानों का जत्था पीछे हटा, मार्च के दौरान बैरिकेड तोड़े-तार उखाड़े; पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े, कल की वापस बनायेंगे रणनीति

3 “राज्यसभा में सिंघवी की सीट के नीचे नोटों की गड्डी मिलने पर हंगामा, धनखड़ बोले- ये गंभीर मामला, इसकी होगी जांच

4 सीट के नीचे नोटों की गड्डी मिलने पर अभिषेक मनु सिंघवी ने दी सफाई,कांग्रेस का मानना है कि यह अदाणी मामले से ध्यान भटकाने की चाल है। अगर कोई जेब में 50,000 रुपये लेकर जा रहा है तो यह कोई अपराध नहीं है

5 राहुल को गद्दार बताए जाने पर भड़की कांग्रेस, संबित पात्रा के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का नोटिस दिया

6 प्रियंका ने कहा कि सत्तारूढ़ दल के लोग कुछ भी कहें इससे उन्हें फर्क नहीं पड़ता। भाजपा पर तंज कसते हुए कांग्रेस नेता ने कहा कि जो लोग देश की आजादी के लिए 13 साल जेल में काटने वाले पंडित जवाहरलाल नेहरू और पाकिस्तान के दो टुकड़े करने वाली इंदिरा गांधी को देशद्रोह कह सकते हैं। उनके लिए राहुल गांधी को देशद्रोह कहना कोई नई बात नहीं है।

7 सरकार फसल को MSP पर खरीदेगी’, राज्यसभा में बोले कृषि मंत्री चौहान; सभापति ने भी शिवराज को सराहा

8 बाबरी विध्वंस की बरसी, यूपी में हाईअलर्ट, राम मंदिर पर कमांडो तैनात; मथुरा में शाही ईदगाह पर सुरक्षा एजेंसियों की कड़ी नजर

9 महाराष्ट्र विधानसभा का विशेष सत्र 7 दिसंबर से: कालिदास कोलंबकर प्रोटेम स्पीकर बने; CM बोले- सत्र से पहले मंत्रियों की शपथ होगी

10 10 फीट तक सोने से मढ़ा होगा राम मंदिर का शिखर, 15 मार्च तक निर्माण पूरा करने की तैयारी

11 गुजरात के सूरत में 14 फर्जी डॉक्टर गिरफ्तार, ₹70 हजार में डिग्री देने वाले गिरोह का भंडाफोड़; 8वीं पास भी इलाज कर रहा था

12 आपका लोन महंगा नहीं होगा, न EMI बढ़ेगी, RBI ने रेपो रेट 6.5% पर बरकरार रखा; लेकिन मंहगाई बढ़ने की आशंका जिससे GDP ग्रोथ घटेगी

13 मारुति की कारें नए साल से 4% तक महंगी होगीं, हुंडई इंडिया, मर्सिडीज बेंज, BMW और ऑडी ने भी दाम बढ़ाने का ऐलान किया

14 भारत-ऑस्ट्रेलिया दूसरा टेस्ट- इंडियन टीम 180 रन पर ऑलआउट: नीतीश रेड्‌डी ने सबसे ज्यादा 42 रन बनाए; स्टार्क को 6 विकेट

15 दिल्ली में दिसंबर में पहली बार पारा 10° से नीचे, मध्यप्रदेश-राजस्थान में ठिठुरन बढ़ी; श्रीनगर में तापमान माइनस 4.1°; हिमाचल में 2 दिन बाद बारिश-बर्फबारी

16 सेंसेक्स 56 अंक की गिरावट के साथ 81,709 पर बंद, निफ्टी भी 30 अंक गिरा, BSE स्मॉलकैप में 342 अंक की तेजी रही

Leave a Reply

Your email address will not be published.

8 + seven =

E-Magazine