Friday , October 4 2024

ऋषिकेश के अंकिता भंडारी हत्याकांड के आरोपितों का केस लड़ने से वकीलों का इंकार

केकेपी न्यूज़ ब्यूरो:

उत्तराखंड के ऋषिकेश की चर्चित अंकिता भंडारी हत्याकाण्ड के तीनों आरोपी पुलकित आर्य,अंकित और सौरभ भास्कर का केस लड़ने से सभी वकीलों ने इंकार कर दिया है | कोटद्वार बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय कुमार पन्त ने कहा है कि इन आरोपितों का केस कोई वकील नहीं लडेगा | यदि कोई बाहर से वकील यह केस लड़ने के लिए आता भी है तो हम उसक विरोध करेंगे, और उसे केस नहीं लड़ने देंगे |

विधिक प्राधिकरण के एक वकील ने आरोपितों की ज़मानत की अर्जी लगाई थी, लेकिन उसने भी मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए लगाई गयी अर्जी वापस ले लिया | वकीलों के केस न लड़ने के फैसले के कारण आरोपितों की ज़मानत पर सुनवाई नहीं हो सकी | अंकिता भंडारी हत्याकाण्ड में वनन्तरा रिजार्ट का मालिक पुलकित आर्य,अंकित और सौरभ भास्कर को पुलिस ने 23 सितम्बर को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा था | जिसकी मियाद 6 अक्टूबर को ख़त्म हो रही है |

कोटद्वार बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय कुमार पन्त ने यह भी कहा है कि सभी वकील अंकिता के परिवार के साथ हैं | हम सभी यह प्रयास करेंगे कि अंकिता के परिवार को न्याय मिले | इस मामले में आरोपितों का पुलिस रिमांड न मिलने से लोगों ने सवाल उठाते हुए प्रदर्शन किया | बता दें कि मुख्य आरोपी पुलकित आर्य,उत्तराखंड के दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री विनोद आर्य का पुत्र है |

Leave a Reply

Your email address will not be published.

16 + 16 =

E-Magazine