पूनम शुक्ला : मुख्य प्रबन्ध संपादक::
उत्तर प्रदेश की चिकित्सा शिक्षा महानिदेशक किंजल सिंह ने प्रदेश के सभी मेडिकल कालेजों में एमबीबीएस की पढ़ाई हिन्दी में कराने के निर्देश दिये हैं | साथ ही सभी मेडिकल कालेजों को इस निर्देश का सख्ती से पालन करने को कहा गया है | एमबीबीएस की पढ़ाई हिन्दी में कराने से न सिर्फ मातृभाषा को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि ऐसे शिक्षार्थी जो ग्रामीण क्षेत्र से आते हैं या जिनकी अंगेजी कमजोर है, उन्हें इससे काफी फायदा मिलेगा |
वैसे तो एमबीबीएस की किताबें हिन्दी में भी हैं | लेकिन अधिकतर मेडिकल कालेजों में अंगेजी में ही लेक्चर दिये जाते हैं | पिछले वर्ष चिकित्सा शिक्षा विभाग के निर्देश पर महानिदेशालय ने एमबीबीएस की पढ़ाई हिन्दी में कराने के लिए एक कमेटी का गठन किया था, परंतु कमेटी की रिपोर्ट देर से आने के कारण यह लागू नहीं हो पाया था |
लेकिन चिकित्सा शिक्षा महानिदेशक की ओर से दिये गए निर्देश के बाद मेडिकल कालेजों के सभी शिक्षकों को हिन्दी मे लेक्चर देना होगा | इसी वर्ष से एमबीबीएस की पढ़ाई हिन्दी में कराना सुनिश्चित किया जाएगा | चिकित्सा शिक्षा महानिदेशालय के निर्देशानुसार सभी मेडिकल कालेज एमबीबीएस कोर्स की हिन्दी भाषा में किताबें शिक्षार्थियों को उपलब्ध कराएंगे | इसके साथ ही लाइब्रेरी में भी पर्याप्त मात्र में किताबें हिन्दी में उपलब्ध कराई जाएंगी |