Sunday , November 16 2025

राजधानी मुंबई से सामने आई दिल दहला देने वाली घटना

पूनम शुक्ला : मुख्य प्रबंध संपादक :

कुशीनगर एक्सप्रेस से एक सनसनीखेज खबर सामने आ रही है । मुंबई में लोकमान्य तिलक टर्मिनस (LTT) पर हड़कंप मच गया जब बरामद हुआ 6 साल के मासूम का शव । इस खबर से अचानक ही स्टेशन पर मची अफरा-तफरी।

जानकारी के मुताबिक, जैसे ही ट्रेन टर्मिनस पर पहुंची, यात्रियों ने दुर्गंध की शिकायत की। यात्रियों और रेलवे पुलिस के होश उस वक्त उड़ गए जब जांच करने पर रेलवे पुलिस को गोरखपुर से आने वाली कुशीनगर एक्सप्रेस के एसी कोच के टॉयलेट डस्टबिन में 6 साल के मासूम का शव बरामद हुआ ।

यह घटना शनिवार की है जब कुर्ला स्थित लोकमान्य तिलक टर्मिनस (LTT) पर जैसे ही इस खौफनाक राज से पर्दा उठा,वहां मौजूद लोगों में दहशत फेल गई। घटना की सूचना मिलते ही GRP और मुंबई क्राइम ब्रांच की टीमें मौके पर पहुंचीं और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

शुरुआती जांच में सामने आया है कि बच्चे की हत्या करने के बाद उसके शव को ट्रेन के टॉयलेट के डस्टबिन का इस्तेमाल किया । पुलिस की जांच में अब तक जो जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक मृतक बच्चे का परिवार सूरत में रहता है।

इस सनसनीखेज हत्या की खबर से ट्रेन यात्रियों में डर का माहौल है। यह दृश्य इतना भयावह था कि पुलिसकर्मियों तक के रोंगटे खड़े हो गए। जीआरपी अब सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है ताकि यह पता चल सके कि आरोपी ने ट्रेन में कहां और कैसे वारदात को अंजाम दिया।

सूत्रों के मुताबिक शक की सुई बच्चे के ही सगे भाई पर जा रही है। माना जा रहा है कि उसने ही पहले अपहरण किया और बाद में ट्रेन में हत्या की। वारदात के बाद आरोपी फरार हो गया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

वहीं,बच्चे की मां जब जीआरपी थाने पहुंची तो बेसुध होकर रो पड़ी। पुलिस का कहना है कि आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर सच सामने लाया जाएगा। उसकी तलाश में क्राइम ब्रांच की कई टीमें तैनात कर दी गई हैं। बच्चे की पहचान और आरोपी की तलाश जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Time limit exceeded. Please complete the captcha once again.

E-Magazine