सिंगर जस्टिन बीबर व सेलेना गोमेज़ के बीच कुछ -कुछ है……..

केकेपी न्यूज़ डेस्क :

जाने माने सिंगर जस्टिन बीबर व उनकी एक्स गर्लफ्रेंड सेलेना गोमेज़ के बीच कुछ ना कुछ खिचड़ी पक रही है | इन दोनों के चर्चे इस समय सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे है | दरअसल, जस्टिन बीबर की पत्नी हैली बीबर व सेलेना गोमेज़ एक दूसरे को सोशल मीडिया पर फालों करती थी | लेकिन अब एक दूसरे को इंस्टाग्राम पर अनफालों कर दिया है |

यही कारण है कि उनके फैंस यह कयास लगा रहे हैं कि जस्टिन बीबर व हैली बीबर के बीच अब सेलेना गोमेज़ की एंट्री हो गई है | इस बात का पुख्ता सबूत इससे भी मिल रहा है कि पिछले कुछ दिनों से जस्टिन बीबर सोशल मीडिया पर जिस तरह की पोस्ट कर रहे हैं , उससे लगता है कि उनकी जिंदगी में सब कुछ ठीक नहीं है |

अभी हाल ही में जस्टिन बीबर ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर बताया था कि वह टूट चुके हैं | उन्होने लिखा था कि ‘लोग मुझे ठीक होने के लिए कहते रहते है | क्या आपको नहीं लगता है कि अगर मैं खुद को ठीक कर सकता तो मैं पहले ही कर चुका होता” |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Time limit exceeded. Please complete the captcha once again.

E-Magazine