Wednesday , January 15 2025

चूहे की मौत पर पुलिस में शिकायत,पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इन्तजार

केकेपी न्यूज़ ब्यूरो:

उप्र के बदायूं जिला मुख्यालय अंतर्गत सदर कोतवाली क्षेत्र में एक चूहे की मौत को लेकर सदर कोतवाली पुलिस को पशु क्रूरता अधिनियम के तहत एक तहरीर दी गयी | जिसकी गंभीरता से संज्ञान लेते हुए कोतवाली पुलिस ने चूहे के शव को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया |

दरअसल,”पीपल फार एनिमल” के जिला अध्यक्ष विकेंद्र शर्मा ने बताया कि वे रास्ते से जा रहे थे | अचानक देखा कि एक युवक ने एक चूहा को पकड़ने के बाद उसकी पूंछ में पत्थर बांधकर उसे नाले में फेंक दिया | इसे देखकर विकेंद्र शर्मा ने आनन -फानन में नाले में कूदकर चूहे को बाहर निकाला, लेकिन दुर्भाग्य से उसे बचा नहीं सके, और कुछ देर बाद चूहे की मौत हो गयी | कोतवाली पुलिस ने चूहे के शव को पोस्टमार्टम हेतु बरेली स्थित आईवीआरआई कैम्पस भेजवाया है |

बदायूं नगर के डिप्टी एस पी आलोक मिश्र के अनुसार चूहे को नाले में डुबोकर मारने का शिकायती पत्र आया था | जिसपर तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपित मनोज कुमार को थाने में बुलाकर पूछताछ की गयी | पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आरोपित के खिलाफ उचित क़ानूनी कार्रवाई की जाएगी | चूकिं चूहा पशु की श्रेणी में नहीं आता है | इसलिए पशु क्रूरता अधिनियम लागू नहीं होगा |

Leave a Reply

Your email address will not be published.

three × 2 =

E-Magazine