Sunday , January 5 2025

कमलदेव गिरि की हत्या,हिंदुत्व विचारधारा को दबाने की साजिश -अभय सिंह

हरि नारायण शर्मा:संवाददाता:चक्रधरपुर

जमशेदपुर के यशस्वी युवा नेता, प्रखर वक्ता व हिंदुत्व चिन्तक अभय सिंह ने गिरिराज सेना के संरक्षक व हिंदूवादी नेता कमलदेव गिरि को श्रधांजलि देते हुए कहा कि कमलदेव गिरि की हत्या पूरी तरह सोची समझी साजिश के तहत की गयी है | ये सिर्फ कमलदेव गिरि की हत्या नहीं, बल्कि हिंदुत्व विचारधारा को दबाने की साजिश है |

उन्होंने पुलिस प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए कहा कि दिवंगत कमलदेव गिरि ने अराजक तत्वों से अपनी जान का खतरा को लेकर पुलिस प्रशासन को पहले ही अवगत कराया था | लेकिन स्थानीय पुलिस प्रशासन ने इसे गंभीरता से न लेते हुए घोर लापरवाही की | जिसका नतीजा हुवा कि कमलदेव गिरि कि हत्या कर दी गयी |

इसके बावजूद भी पुलिस प्रशासन पीड़ित परिवार का साथ नहीं दे रहा है | अभय सिंह ने कहा कि हम लोग पूरी तरह से कमलदेव गिरि के परिवार के साथ हैं | पीड़ित परिवार को जहाँ भी हमारी जरुरत पड़ेगी | हम लोग पूरी सहायता करेंगे |

Leave a Reply

Your email address will not be published.

six + 2 =

E-Magazine