Saturday , May 3 2025

अपनी बोल्ड पर्सनालिटी से बॉलीवुड में तहलका मचाने वाली मॉडल

केकेपी न्यूज़ बॉलीवुड:

हिंदी वेब सीरीज “गंदी बात -2” से सुर्खियों में आईं अन्वेषी जैन आज मुंबई में पहचान की मोहताज नहीं हैं | अन्वेषी जैन एक मध्यमवर्गीय जैन परिवार से होते हुए भी एक इलेक्ट्रिकल इंजीनियर के तौर पर अपनी कैरियर की शुरुआत की थी | लेकिन बाद में उन्होंने नौकरी छोड़ दी और इंदौर में बिज़नेस करने लगी थी।

कुछ समय बाद बिजनेस को भी अलविदा कहने के बाद परिवार को बिना बताये मुंबई चली आयीं | यहाँ आने के बाद मीडिया में काम करना शुरू कर दिया जो, उनके करियर का एक महत्वपूर्ण मोड़ था |

उन्होंने कई मॉडलिंग व प्रोमोशनल विज्ञापन भी किये | अन्वेषी जैन ने कई कॉरपोरेट इवेंट्स, शादियां , कैंपस इवेंट्स, धार्मिक फंक्शन्स, चैरिटी इवेंट्स और प्राइवेट पार्टी आदि को होस्ट किया है।

इसके साथ ही वह एक अच्छी गायिका हैं, और विभिन्न कार्यक्रमों में परफोमेंस देती हैं। उनका सपना फोर्ब्स मैगजीन में भारत की सबसे प्रभावशाली महिलाओं में से एक के रूप में सूचीबद्ध होने का है।

2019 में उन्होंने दो श्रेणियों में – सोशल इन्फ्लुएंसर ऑफ द ईयर और पर्सन ऑफ द ईयर में दादासाहेब फाल्के आइकन अवार्ड जीता था |

Post navigation

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one × 2 =

Time limit exceeded. Please complete the captcha once again.

E-Magazine