केकेपी न्यूज़:लखनऊ ब्यूरो:
आज कल सभी छोटे बड़े शहरों में स्पा सेंटर की भरमार है | हर गली कुचे में दो-चार स्पा सेंटर,बॉडी मसाज,ब्यूटी पार्लर,यूनिसेक्स सैलून आसानी से देखने को मिल जायेगे | लेकिन ये स्पा सेंटर जो इतने सुसज्जित तरीके से चल रहे है क्या इनके पास इतने वास्तविक ग्राहक है | तो आप पाएंगे कि इनमे ग्राहक तो आते हैं लेकिन दूसरे काम के लिए | अधिकतर स्पा सेंटर में बड़े पैमाने पर घाल – मेल चल रहा है |
अभी हाल ही में एक कोचिंग सेंटर के नीचे बने स्पा सेंटर में सेक्स रैकेट का खुलासा हुआ | सेक्स रैकेट के चलने की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को दी गयी | जिसमे पुलिस द्वारा छापेमारी कर पांच महिलाओं सहित कुछ पुरुषों को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा गया | पकड़ी गयी इन महिलाओं में कुछ अच्छे परिवार से तालुकात रखने वाली छात्राएं थी |
जिस कमरे से इन महिलाओं को पकड़ा गया उसमें पुरुषों के साथ ये महिलाएं आपत्तिजनक स्थिति में पाई गई और इनके कमरे से आपत्तिजनक वस्तुएं भी प्राप्त हुई | अब प्रश्न उठना स्वभाविक है कि इन छात्राओं के सामने ऐसी कौन सी मज़बूरी थी | जिससे वो इस तरह के कुकृत्य करने के लिए बाध्य हुईं | दरअसल, लखनऊ के विकासनगर स्थित आईक्यू टावर कामर्शियल काम्प्लेक्स में रोज डे यूनिसेक्स सैलून में इस तरह का सेक्स रैकेट चल रहा था | पुलिस के अनुसार इन सभी की पड़ताल की जा रही है |