Saturday , July 27 2024

सीआरपीएफ ने चलाया सामाजिक सरोकार कार्यक्रम

हरि नारायण शर्मा:संवाददाता:चक्रधरपुर

सीआरपीएफ के 60वीं बटालियन ने जिला प्रशासन के साथ मिलकर सामाजिक सरोकार कार्यक्रम के तहत चक्रधरपुर के अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र सैतवा व नुगड़ी में ग्रामीणों को प्लास्टिक शीट,फूटबाल व खेल संबंधी सामग्री के साथ-साथ जरुरतमंदों को कम्बल व पढ़ने वाले बच्चों को जूते आदि का वितरण किया |

इस दौरान जिला प्रशासन के सहयोग से शारीरिक रूप से विकलांग व जरूरतमंद लोगों को व्हीलचेयर व ट्राईसाइकिल का भी वितरण किया गया | इस कार्यक्रम के आयोजन में सीआरपीएफ के 60वीं बटालियन के सहायक कमान्डेंट अमरेन्द्र रॉय व राजेश कुमार पाण्डेय ,गोईलकेरा थाना के उप निरीक्षक आशीष गौतम व 60वीं बटालियन के सभी पुलिस बल की सक्रिय भागीदारी रही |

वहीं 60वीं बटालियन के सहायक कमान्डेंट अमरेन्द्र रॉय ने कहा कि जिला प्रशासन के साथ मिलकर इस क्षेत्र को विकास की मुख्य धारा से जोड़ने की लगातार पहल की जा रही है | इस कार्यक्रम से स्थानीय लोगों में ख़ुशी का माहौल है |

Leave a Reply

Your email address will not be published.

two × 2 =

E-Magazine