Saturday , July 27 2024

साहब ! गधा भी कीमती होता है

केकेपी न्यूज़ ब्यूरो:

गधा को गधा मत कहिये,गधा सबमें आला है, हर जुबान पर नाम है इसका, बहुत ही भोला-भाला है ||

जी, हाँ गधा हमेशा हेय दृष्टि से देखा जाने वाला जानवर माना जाता रहा है | इसे बुद्धिहीन व मूल्यहीन की श्रेणी में तो सबसे ऊपर रखा गया है | लोग उदहारण के तौर पर इससे समानता की बात करते हैं |

लेकिन कहा जाता है कि सबके दिन बहुरते हैं, सो आज इसके भी दिन बहुर गए हैं | आज इसके पटतर वाले भले ही कौड़ियों के भाव न बिकें, लेकिन गधा आज लाखों में बिक रहा है | जी हाँ, हम बात कर रहे हैं, चित्रकूट में लगने वाले गधा मेला की | 16वीं सदी में औरंगजेब के शासन के समय से यह मेला अपने निर्धारित जगह चित्रकूट स्थित मन्दाकिनी तट पर हर वर्ष आयोजित होता चला आ रहा है |

इस बार भी मेले का आयोजन बड़ी धूम-धाम से हुआ | इस मेले में कई प्रदेश से विभिन्न किस्म के गधे देखने को मिले | जिनकी कीमत 40 हज़ार से लेकर 6 लाख तक थी | यूपी, एमपी, छत्तीसगढ़, हरियाणा, बिहार, झारखण्ड व उत्तराखंड से व्यापारी अपने गधों के साथ इस मेला में सरीक हुए |

इस बार मेले में 12 हज़ार के करीब गधे बिकने के लिए आये थे | जिसमें बॉलीवुड अभिनेताओं के नाम वाले गधे ज्यादा महंगा बिके | सलमान पूरे मेले में चर्चा का विषय बना रहा | अंततः सलमान 6 लाख रूपये में बिका | वही शाहरुख़ 3.40 लाख व आमिर 2.90 लाख में बिके | मेले में आये सभी गधों की खरीद फरोस्त लगभग 7 करोड़ से ऊपर की रही |

Leave a Reply

Your email address will not be published.

twenty + 11 =

E-Magazine