Saturday , July 27 2024

वकीलों की हड़ताल पर हाईकोर्ट सख्त,दिया कार्रवाई का निर्देश

केकेपी न्यूज़ ब्यूरो:

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने वकीलों के आये दिन होने वाले हड़ताल पर सख्त नाराजगी जताते हुए कार्रवाई करने का निर्देश दिया है | हाईकोर्ट ने कहा है कि वकीलों के हड़ताल से मुकदमों के ट्रायल में व्यवधान पैदा होता है, जो सुप्रीमकोर्ट के हरीश उत्पल केस के आदेश का उलंघन है |

हाईकोर्ट ने कहा है कि हड़ताल न केवल न्याय प्रक्रिया में हस्तक्षेप है, बल्कि केस विचरण के कैदियों के संवैधानिक अधिकारों का हनन है | हाईकोर्ट ने उप्र बार काउंसिल के अध्यक्ष को 20 दिसम्बर को हाजिर होकर यह बताने को कहा है कि आये दिन वकीलों द्वारा किये जा रहे हड़ताल के मामले में क्या एक्शन लेंगे और भविष्य में इस पर कैसे नियंत्रण करेंगे |

साथ ही हाईकोर्ट ने ट्रायल कोर्ट प्रयागराज को बार एसोसिएशन के उन पदाधिकारियों का नाम बताने को कहा है | जिन्होंने हड़ताल कर वकीलों को अदालत में आने से रोका | इसके साथ ही इसकी भी जाँच करने को कहा है कि अभियुक्तों को पेश क्यों नहीं किया गया | हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति अजय भनोट ने सूरज पासी की जमानत अर्जी की सुनवाई करते हुए उपरोक्त आदेश दिए |

Leave a Reply

Your email address will not be published.

three + 5 =

E-Magazine