Friday , October 4 2024

लिव इन रिलेशनशिप में रह रही फैशन ब्लागर की हत्या

केकेपी न्यूज़ :आगरा ब्यूरो :

गाजियाबाद के विजयनगर की रहने वाली रितिका सिंह की हत्या उसके प्रेमी से पति बने आकाश गौतम ने अपार्टमेंट की चौथी मंजिल से नीचे फेंक कर कर दी | रितिका सिंह एक फैशन व फ़ूड ब्लागर थी | वह इंस्टाग्राम पर काफी सक्रिय रहती थी | रितिका ने प्रेमी से पति बने आकाश गौतम को छोड़कर तीन वर्ष से अपने फेसबुक दोस्त विपुल अग्रवाल के साथ लिव इन में रह रही थी | जो अभी ढाई महीने पहले ही आगरा के ओम श्री प्लेटिनम अपार्टमेंट में रहने आये थे |

दरअसल, रितिका ने 2014 में टूण्डला के नगला झम्मन निवासी आकाश गौतम से प्रेम विवाह किया था | पहले दोनों फिरोजाबाद में रहते थे | आकाश कोचिंग चलाता था | बाद में वे दोनों आगरा आकर रहने लगे | यहीं 2017 में फेसबुक के माध्यम से रितिका की दोस्ती विपुल अग्रवाल से हुई जो पहले से ही शादी – शुदा था | इसकी जानकारी जब आकाश को हुई तो रितिका से झगड़ा होने लगा | एक दिन आकश दो महिलाओं व दो दोस्तों के साथ दिन के 10.40 पर रितिका के घर आया | जैसे ही विपुल ने दरवाजा खोला वैसे ही आकाश आक्रामक हो गया, और रितिका को मरने पीटने लगा |

आकाश ने दोस्तों के साथ विपुल का हाथ बांधकर बाथरूम में बंद कर दिया, और रितिका का हाथ पैर बांधकर चौथे मंजिल की बालकनी से बाहर फेंक दिया | जिससे रितिका की मौके पर ही मौत हो गयी | इधर विपुल ने बाथरूम का शीशा तोड़कर चिल्लाना शुरू किया | जिसपर अपार्टमेंट के लोग आ गये और पांचो को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया |

Leave a Reply

Your email address will not be published.

three × five =

E-Magazine