Friday , October 4 2024

लाहौर में प्याज व टमाटर की आसमान छूती कीमत

लाहौर पीटीआई :

पाकिस्तान में आई भीषण बाढ़ से चारो तरफ तबाही मची हुई है | जानमाल का खतरा तो चरम सीमा पर है ही, साथ ही सब्जियों की कीमत भी आसमान छू रही है | लाहौर व पंजाब प्रान्त के अधिकतर हिस्सों में टमाटर 500 रूपये प्रति किलोग्राम व प्याज 400 रूपये प्रति किलोग्राम के भाव से बिक रहा है |

सब्जिओं के आसमान छूते इस कीमत पर पाकिस्तान में हाहाकार मचा हुआ है | इस महंगाई पर स्थानीय व्यापारियों का कहना है कि सब्जियों की कीमत को नियंत्रित करने के लिए पाकिस्तान सरकार को भारत से टमाटर व प्याज का आयात करना चाहिए | बाढ़ के कारन आपूर्ति बाधित होने से दुकानदार मनमानी कीमत वसूल रहे हैं |

यही नहीं,टमाटर व प्याज के बाद नींबू भी 400 रूपये प्रति किलोग्राम बिक रहा है | अदरक व लहसुन की कीमत भी साधारण जनमानस की पहुँच से बाहर है |

Leave a Reply

Your email address will not be published.

4 × two =

E-Magazine