केकेपी न्यूज़ ब्यूरो:
उत्तर प्रदेश सरकार ने सुप्रीमकोर्ट में पैरवी करने हेतु चार अधिवक्ताओं को सरकारी अधिवक्ता नियुक्त किया है | विशेष सचिव निकुंज मित्तल ने एक अधिसूचना जारी किया है जिसमें चार अधिवक्ताओं को सरकरी अधिवक्ता नियुक्त करने का विवरण दिया गया है |
इस अधिसूचना में भारत के मुख्य न्यायाधीश यू यू ललित के पुत्र श्रीयश यू ललित को वरिष्ठ पैनल अधिवक्ता एवं पूर्व अपर महाधिवक्ता विनोद कान्त के पुत्र यथार्थ कान्त को कनिष्ठ पैनल अधिवक्ता बनाया गया है |
इसके साथ ही नमित सक्सेना को एडवोकेट ऑन रिकॉर्ड तथा प्रीति गोयल को विशेष पैनल अधिवक्ता नियुक्त किया गया है | श्रीयश यू ललित वर्ष 2017 के पंजीकृत अधिवक्ता हैं |