Saturday , July 27 2024

म्यूचुअल फंड -बचत व निवेश का अच्छा जरिया

सीए -उमाशंकर तिवारी -आर्थिक सलाहकार

आपने अक्सर टीवी पर “म्यूचुअल फंड सही है” वाला विज्ञापन देखा होगा | हालाँकि विगत कुछ वर्षों में इन फंडों को लेकर कई जागरूकता आई है | लेकिन अभी भी समाज का एक बड़ा तबका है जो म्यूचुअल फण्ड को नहीं समझता और उनका फायदा उठाने से वंचित रह जाता है |

म्यूचुअल फण्ड उद्योग सेबी द्वारा विनियमित (Regulated) होता है | इसका नियम – कानून अति सख्त होने के कारण इन पर खरी उतरने वाली कम्पनियाँ ही म्यूचुअल फण्ड का व्यवसाय संचालित कर सकती हैं | भारत में इस समय तक़रीबन 45 म्यूचुअल फण्ड कम्पनियाँ काम कर रहीं हैं | वहीं अमेरिका में हजारों म्यूचुअल फण्ड कम्पनियाँ काम कर रहीं हैं |

यहाँ यह समझना आवश्यक है कि म्यूचुअल फण्ड अपने आप में कोई निवेश नहीं है | बल्कि विभिन्न प्रकार के निवेश वाले विकल्पों जैसे कंपनियों के शेयर,बांड,सरकारी बांड,सोना,चांदी,रियल एस्टेट इत्यादि में कम पैसे से निवेश करने का एक उचित माध्यम मात्र है |

एक म्यूचुअल फण्ड मसलन SBI या फिर ICICI इत्यादि अनेक स्कीमों का संचालन करते हैं | हर स्कीम का उद्येश्य दूसरे से भिन्न होता है | अतः बहुत आवश्यक है कि आप अपनी आवश्यकता,जोखिम लेने की अपनी क्षमता एवं निवेश की अवधि को ध्यान में रखकर ही अपनी निवेश रणनीति बनायें |

बेहतर होगा कि आप किसी पंजीकृत म्यूचुअल फण्ड सलाहकार की देख रेख में निवेश करें | जब तक कि आप स्वयं अच्छा ज्ञान व अनुभव नहीं प्राप्त कर लेते |

Leave a Reply

Your email address will not be published.

thirteen − eleven =

E-Magazine