Saturday , July 27 2024

मिलिए रफ़ीक अदनान से-वजन 200 किग्रा से भी ज्यादा

केकेपी न्यूज़: बिहार ब्यूरो:

बिहार के कटिहार के मनसाही प्रखंड के ग्राम जयनगर के रहने वाले रफ़ीक अदनान अपने मोटापे व खान पान की वजह से चर्चा का विषय बने हुए है | 30 वर्षीय रफ़ीक अदनान एक किसान हैं | उनका वजन 200 किग्रा से भी अधिक है | वह मोटापे के कारण ज्यादा पैदल नहीं चल पाते | इसलिए उन्हें बुलेट मोटरसाइकिल का सहारा लेना पड़ता है | कभी-कभी बुलेट भी थककर बंद हो जाती है | रफ़ीक अदनान का भोजन मेन्यू भी कमाल का है | वह एक बार में 3 किग्रा चावल,चार किग्रा आटे की रोटियाँ , 3 किग्रा दाल,2 किग्रा सब्जी खा जाते हैं | इसके साथ ही एक दिन में 4-5 किग्रा ढूध,2 किग्रा मटन व 1.5 किग्रा मछली हज़म कर जाते हैं |

इतना खाना एक बीबी से नहीं बन पाने के कारण उन्होंने दूसरी शादी की | अब दोनों बीबियाँ मिलकर उनके लिए खाना बनाती हैं | अदनान के खुराक को देखते हुए उनके पड़ोसी या रिश्तेदार उनको दावत के लिए निमंत्रित नहीं करते हैं | उनका कहना है कि ये कई लोगों के बराबर अकेले भोजन करते हैं इसलिए उनकी बजट नहीं बन पाती | रफ़ीक ने दो शादियाँ की लेकिन किसी से एक भी संतान नहीं हुए | डॉ का कहना है कि हार्मोन व मोटापे की समस्या से ये पिता नहीं बन पायेंगें | ये बुलिमिया नर्वोसा नाम की बीमारी से ग्रसित हैं | जिसमें मरीज का वजन काफी बढ़ जाता है | वहीँ क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि रफ़ीक को हाई ब्लड प्रेसर की भी समस्या है | ऐसे में इतना वजन उनके लिए काफी परेशानी पैदा कर रहा है |

Leave a Reply

Your email address will not be published.

five × one =

E-Magazine