Friday , October 4 2024

फिल्म पृथ्वीराज का नाम अब “सम्राट पृथ्वीराज”

केकेपी न्यूज़ : बॉलीवुड :

यश राज फिल्म के बैनर तले बनी अक्षय कुमार की फिल्म पृथ्वीराज का नाम बदल दिया गया है | अब इसका नाम “सम्राट पृथ्वीराज” हो गया है | यह फिल्म अगले महीने 3 जून को रिलीज़ होने वाली है | करणी सेना के विरोध व मांग पर यश राज फिल्म स्टूडियो ने पृथ्वीराज की जगह “सम्राट पृथ्वीराज” करने का फैसला किया है |

करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष महिपाल सिंह मकराना ने फिल्म पृथ्वीराज का नाम बदलकर “सम्राट पृथ्वीराज” करने की मांग की थी | यश राज फिल्म स्टूडियो ने करणी सेना की बात मानते हुए नाम बदल दिया है और इसकी जानकारी करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष महिपाल सिंह मकराना को दे दिया है |

इस फिल्म में अक्षय कुमार पृथ्वीराज चौहान का मुख्य किरदार निभा रहे हैं तो वहीँ मिस वर्ल्ड रह चुकी मानुषी छिल्लर संयोगिता की भूमिका में है | राजपुताना इतिहास पर बनी यह फिल्म तीन जून 2022 को हिंदी,तेलगु व तमिल भाषा में दुनिया भर के सभी सिनेमा घरों में रिलीज़ होगी |

Leave a Reply

Your email address will not be published.

twenty − sixteen =

E-Magazine