Friday , October 4 2024

फतेहपुर के बेसिक शिक्षा अधिकारी से शिष्टाचार भेंट

केकेपी न्यूज़ फतेहपुर ब्यूरो:

आज दिनांक 28 सितम्बर – 2022 को उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय कुमार कुशवाहा से ब्यूरो चीफ़ महेश कुमार सिंह व जिला संवाददाता महेंद्र प्रसाद अवस्थी ने बेसिक शिक्षा अधिकारी के कार्यालय जाकर शिष्टाचार भेंट की |

बेसिक शिक्षा अधिकारी के साथ जिला संवाददाता महेंद्र प्रसाद अवस्थी (बाएं)

बेसिक शिक्षा अधिकारी ने फ़तेहपुर जिले में चल रहे प्राथमिक विद्यालय व पूर्व माध्यमिक विद्यालय की शिक्षा व्यवस्था के बारे में अवगत कराया | उन्होंने शिक्षा के स्तर को और सुदृढ़ बनाने के लिए मीडिया से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि मीडिया के साथ-साथ स्थानीय जन मानस का भी सहयोग होना चाहिए |

बेसिक शिक्षा अधिकारी ने कहा कि उप्र सरकार द्वारा प्राथमिक विद्यालय के बच्चों को पुस्तक वितरण व यूनिफ़ॉर्म के पैसे सीधे बच्चों के अभिभावकों के खाते में स्थानांतरण करने का कार्य सकुशल संपन्न कर लिया गया है | इस मौके पर केकेपी न्यूज़ टीम के साथ -साथ क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे |

बेसिक शिक्षा अधिकारी ने काफी सहयोगात्मक दृष्टिकोण अपनाते हुए कहा कि क्षेत्र में पूर्व माध्यमिक स्तरीय शिक्षा व्यवस्था सुचारू रूप से चल रही है | हम निरंतर और बेहतर करने के लिए प्रयासरत हैं |

Leave a Reply

Your email address will not be published.

one + 13 =

E-Magazine