लखनऊ ब्यूरो :
एक शोध से पता चला है कि सामान्य से अधिक ब्लड सुगर वाले युवाओं में हार्ट अटैक की आशंका अधिक होती है | प्री डायबिटीज यानि सुगर होने से पहले की अवस्था | यदि इस दौरान ब्लड सुगर का स्तर सामान्य से अधिक लेकिन टाइप -2 के स्तर से कम है तो आपको सावधानी बरतना अति आवश्यक हो जाता है | अमेरिका के कैथलिक मेडिकल सेंटर के रेजिडेंट डॉक्टर अनिल जैन ने अपने शोध के हवाले से बताया है कि प्री डायबिटीज युवाओं में हार्ट अटैक की आशंका 1.७ गुना अधिक थी | यदि प्री डायबिटीज को नज़रअंदाज किया गया तो यह बाद में बड़ी परेशानी बन सकती है |