केकेपी न्यूज़: प्रेट्र:बैंकाक
दो बार ओलम्पिक विजेता रही भारत की पी वी सिन्धु ने कोरिया की सिम यू जिन को दुसरे दौर के मैच में 21-१६,21-13 से हराकर थाईलैंड ओपन बैडमिन्टन टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई है | अब वह अगले दौर में जापान की अकाने यामागुची से सामना करेंगी |
वहीँ, थामस कप में भारत की जीत में अहम् भूमिका निभाने वाले किदाम्बी श्रीकांत पुरुष सिंगल के दुसरे दौर के मुकाबले में अपने प्रतिद्वंदी को वाकओवर देने के कारण इस टूर्नामेंट से बहार हो गये |