Friday , September 22 2023

पीएम के नाम ने बिगाड़ा दूल्हे की किस्मत

केकेपी न्यूज़ ब्यूरो:गाजीपुर

आज तक प्रतियोगी परीक्षा में ही सामान्य ज्ञान के प्रश्न पूछे जाते थे,लेकिन अब जिंदगी जीने के लिए भी आपके हमसफर को सामान्य ज्ञान की जानकारी होना जरूरी हो गया है | जी हाँ,ऐसे ही एक मामला गाज़ीपुर जिले के सैदपुर क्षेत्र का सामने आया है | करंडा क्षेत्र के एक युवक का विवाह इसी क्षेत्र की एक युवती से तय था | तय समय के अनुसार बारात लड़की के घर पहुंची | रात मे रिति- रिवाज के अनुसार विवाह सम्पन्न हुआ |

जयमाल व सात फेरे के बाद सुबह खिचड़ी खाने की रस्म के दौरान दूल्हे के सालियों व सालों ने दूल्हे से हंसी मज़ाक करने लगे | उसी समय दूल्हे की एक साली ने दूल्हे से प्रधानमंत्री का नाम पूछ लिया, लेकिन दूल्हे ने प्रधानमंत्री का नाम नहीं बता पाया | फिर क्या था ,यह बात पूरे गाँव मे आग की तरह फैल गई | चारों तरफ अफरा-तफरी का माहौल बन गया | लड़की पक्ष के लोगों ने लड़के को मंदबुद्धि बताते हुये उसके छोटे भाई से शादी करने के लिए लड़के पक्ष पर दबाव बनाने लगे |

जिंदगी की परीक्षा में दूल्हे को असफल होता देख लड़के पक्ष के लोगों ने उसके छोटे भाई से शादी के लिए “हाँ” कर दी | तब जाकर दूल्हे के छोटे भाई से पुनः शादी की सारी रस्में पूरी की गई | वहीं दूल्हा अपनी किस्मत को कोसता रहा कि “काश हमको मालूम होता तो हम भी पीएम का नाम याद कर के आए होते “

Leave a Reply

Your email address will not be published.

fourteen − 8 =

E-Magazine