केकेपी न्यूज़ बिहार:
बिहार के दरभंगा जिले के बिरौल थानान्तर्गत सुपौल बाज़ार में किसी बात को लेकर दोनों पत्नियों से पति का विवाद हो गया |विवाद इतना बढ़ गया कि पहली पत्नी ने खुद के साथ साथ परिवार के सभी चार सदस्यों पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दिया | जिसमें पति,दोनों पत्नियों व पति की माँ की मौत हो गयी | दरअसल सुपौल बाज़ार स्थित खुर्शीद के घर से अचानक आग की लपटें निकलने लगीं | जिसपर कड़ी मशक्कत के बाद लोगों ने काबू पाया | तबतक खुर्शीद की माँ 65 वर्षीया सुफैदा की मौके पर ही मौत हो गयी थी | जबकि पहली पत्नी परवीन ने सीएचसी पहुँचने के बाद दम तोड़ दिया | वहीँ खुर्शीद की मौत हॉस्पिटल ले जाते समय रस्ते में ही हो गई, जबकि दूसरी पत्नी रोशनी की मौत इलाज के दरम्यान हो गई |