Friday , September 13 2024

ताजमहल के बंद बीस दरवाजों को खोलने की याचिका पर सुनवाई अब 12 मई को

ताजमहल के बंद बीस दरवाजों को खोलने वाली याचिका पर कल मंगलवार को सुनवाई नहीं हो सकी | क्योंकि इलाहबाद हाईकोर्ट की लखनऊ खंडपीठ के अधिवक्ता न्यायिक कार्य से विरत रहे | जिसके कारण सुनवाई अब 12 मई को होना प्रस्तावित है | अयोध्या के डॉ रजनीश सिंह की याचिका मंगलवार को सुनवाई के लिए सूचीबद्ध थी | याचिका में इतिहासकार पी एन ओक की पुस्तक “ताजमहल” का हवाला देते हुए दावा किया गया है कि ताजमहल वास्तव में तेजो महालय है | जिसे शाहजहाँ ने ताजमहल का नाम दिया | याचिका में इसी तथ्यों का पता लगाने वाली समिति बनाने व ताजमहल के बंद करीब 20दरवाजों को खोलने का निर्देश जारी करने का आग्रह किया गया है | जिससे सत्यता सामने आ सके |

Leave a Reply

Your email address will not be published.

3 + nineteen =

E-Magazine