चीन से आयात कम होने से भारतीय निर्माताओ को उत्पादन बढ़ाने का मौका मिलेगा,बी.एस.आई. नियम लागू होने से चीन से आने वाले घटिया किस्म के फुटवियर पर रोक लगेगी। चीन की कंपनियों को अपना मॉल भारत मे बेचने के लिए बी.एस.आई.से अनुमति लेनी पड़ेगी। बी.एस.आई. से सर्टिफिकेट लेकर ही चीन की भारत मे आयात कर सकेगी |