केकेपी न्यूज़ :बॉलीवुड :
कार्तिक आर्यन व कियारा आडवानी की फिल्म भूल -भुलैया -2 शुक्रवार को पूरे सिनेमा घरों में रिलीज होने को तैयार है | यह अक्षय कुमार की हिट फिल्म “भूल -भुलैया ” का रीमिक्स है | जिसे अनीस बज्मी ने निर्देशित किया है और पटकथा भी इन्होने ही दिया है | इस फिल्म में कार्तिक आर्यन के साथ कियारा आडवानी एक बेहद दिलचस्प किरदार की भूमिका निभा रहीं है |
फिल्म एम एस धोनी,द अनटोल्ड स्टोरी,कबीर सिंह,गुड न्यूज़ और शेरशाह जैसी फिल्मों से चर्चित हुई कियारा अडवानी कहती हैं कि भूल -भुलैया -2 में हारर कम कामेडी ज्यादा है | इस फिल्म में जितनी कामेडी है उतनी कामेडी हमने फिल्म की शूटिंग में की है |
इसलिए इस फिल्म का आम जनमानस के लिए तनाव से मुक्ति का सबसे अहम् रोल है | फिल्म के किरदार आम आदमी के जीवन से काफी मिलते जुलते है | जैसे हम हैं वैसे ही हमारा किरदार भी है |