मुकेश कुमार शर्मा-अलवर(राज.) संवाददाता
दो लड़कों ने भिवाड़ी के फूलबाग थानान्तर्गत एक रेडीमेड गारमेंट्स की दुकान पर खड़ी मोटर साइकिल का हैंडिल लॉक तोड़कर चोरी करने का प्रयास किया | गाड़ी मालिक के आने पर दोनों लड़के भागने लगे | भागते हुए लड़कों को गाड़ी मालिक द्वारा पकड़ने के दौरान एक लड़के ने गर्दन में दांत से काट लिया | जिसको देखते हुए आस-पास खड़े लोग उन लड़कों को पकड़ने के लिए दौड़े | भीड़ द्वारा अपने को घिरते हुए व दांत काटने से पकड़ ढ़ीली पड़ते ही लड़कों ने जेब से कट्टा निकाला और भीड़ पर लहराते हुए घटाल की तरफ भाग गये |

घटना की जानकारी होने पर फूलबाग थानाध्यक्ष श्री रमाशंकर मौके पर पहुँचे, और घटना का जायजा लिया | थानाध्यक्ष श्री रमाशंकर ने अलवर संवाददाता मुकेश कुमार शर्मा को बताया कि नवीन सिंह पुत्र नेपाल सिंह उर्फ़ बब्लू निवासी राजपूत राठीवास थाना तावडू नुहूँ मेवात हरियाणा जो भिवाड़ी के फूलबाग़ स्थित एक रेडीमेड गारमेंट्स की दुकान पर खरीददारी करने आये थे | उनकी मोटर साइकिल दुकान के बाहर खड़ी थी |
जब वह खरीदारी करके दुकान से बाहर निकले तो देखा कि दो लड़के उनकी मोटर साइकिल का हैंडिल लॉक तोड़कर ले जा रहे हैं | नवीन सिंह ने जब उनको पकड़ने के लिए दौड़े तो लड़कों ने जेब से कट्टा निकल कर नवीन के ऊपर तान दिया | नवीन ने कट्टा छिनने का प्रयास किया तो एक बदमाश ने उनकी गर्दन में दांत से काट लिया |

जिससे पकड़ ढ़ीली पड़ते ही दोनों बदमाश कट्टा लहराते हुए घटाल की तरफ भाग निकले | भागते हुए दोनों बदमाशों की फोटो सीसीटीवी कैमरा में कैद गयी | इसी सीसीटीवी फुटेज से पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गयी है |