Saturday , September 14 2024

अस्पताल मे सामूहिक दुष्कर्म के बाद नर्स की हत्या

केकेपी न्यूज़ -बिहार

बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के एक निजी अस्पताल मे कार्यरत नर्स की सामूहिक दुष्कर्म के बाद गला दबाकर हत्या कर दी गई | मृत नर्स की माँ ने बताया कि शखौना स्थित निजी अस्पताल मे कार्यरत बेटी दो दिन पहले अस्पताल जाने के लिए घर से निकली थी | उसे क्या पता कि अब वह वापस नहीं आएगी | मृत नर्स की माँ ने अस्पताल संचालक डाक्टर व कर्मियों समेत पाँच लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है | जिस पर त्वरित कार्यवाई करते हुये पुलिस ने एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है |

दरअसल, एक निजी अस्पताल मे कार्यरत नर्स दो दिन से लापता हो गयी थी | जिसका शव दो दिन बाद अस्पताल से करीब 45 किलोमीटर दूर मोतीहारी सदर अस्पताल के पास एक प्राइवेट एंबुलेंस मे मिला | शव का पोस्ट मार्टम रिपोर्ट मे सामूहिक दुष्कर्म की पुष्टि हुई है | आरोपितों की धर-पकड़ के लिए पुलिस दबिस दे रही है |

Leave a Reply

Your email address will not be published.

2 + 18 =

E-Magazine