Friday , October 4 2024

अमेरिका ने जासूसी उपग्रह एनआरओएल-87 सफलतापूर्वक प्रक्षेपण किया

नई दिल्ली। अमेरिका ने कैलिफोर्निया में वैंडेनबर्ग एयर फ़ोर्स बेस से जासूसी उपग्रह एनआरओएल-87 को सफलतापूर्वक प्रक्षेपण किया। स्पेसएक्स ने प्रक्षेपण का सीधा प्रसारण किया। बुधवार को वैंडेनबर्ग वायु सेना अड्डे के लॉन्च पैड एसएलसी-4ई से फाल्कन -9 बूस्टर के जरिए दोपहर 1227 बजे एनआरओएल-87 उपग्रह का प्रक्षेपण किया गया। प्रकाशित रिपोर्टों के अनुसार, प्रक्षेपण के बाद फाल्कन का बूस्टर सफलतापूर्वक वैंडेनबर्ग वापस लौट आया है।

E-Magazine