Friday , January 10 2025

नॉनपरफॉर्मर विधायकों के टिकट कटने तय, आज आएंगे अमित शाह

लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 (Uttar Pradesh Assembly Election 2022) की रणनीतियों और तैयारियों के मंथन के लिए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) 29 को लखनऊ पहुंच रहे हैं. शाह का यह दौरा बेहद खास है. इस दौरान वे बीजेपी के मेगा सदस्यता अभियान (BJP Mega Membership Campaign) की भी शुरुआत करेंगे. साथ ही पार्टी नेताओं के साथ आगे की रणनीति भी तैयार करेंगे. शाह ने ये भी संकेत दे दिए हैं कि पुराने फॉर्मूले के तहत नॉनपरफॉर्मर विधायकों के पत्ते कटने तय हैं. जिनका संगठन से तालमेल नहीं है और जिन विधायकों का फीडबैक ठीक नहीं है, उनकी सूची तैयार हो रही है. खबर है कि भाजपा संगठन इंटरनल सर्वे रिपोर्ट के आधार पर इस बार 312 वर्तमान विधायकों में से एक तिहाई यानी 100 से अधिक सिटिंग विधायकों-मंत्रियों के टिकट काट सकता है.

खबर यह भी है कि अमित शाह के दौरे पर सिटिंग विधायकों के परफॉर्मेंस पर भी चर्चा होगी. सूत्रों की मानें तो संगठन ने अपनी इंटरनल सर्वें में पाया है कि करीब 100 सीटों पर विधायकों को लेकर बेहद नाराजगी है. लिहाजा माना जा रहा है कि इस बार 100 विधायकों का टिकट इस बार के विधानसभा चुनाव में कट सकता है.हालांकि सूत्रों का दावा है कि इस 2 दिन के दौरे पर अमित शाह सभी विधायकों की परफॉर्मेंस रिपोर्ट पर मंथन करेंगे. साथ ही वहां के जातीय समीकरण और सत्ता विरोधी वोटों को देखते हुए टिकट पर फैसला करेंगे. यही कारण है कि इस चुनाव में भी काफी विधायकों के टिकट कटने का अनुमान लगाया जा रहा है.

E-Magazine