Friday , December 27 2024

अफगानिस्तान में चेचक का प्रकोप, 74 बच्चों की मौत

नई दिल्ली। अफगानिस्तान के उत्तरी प्रांत बदख्शां में चेचक के प्रकोप के कारण 74 बच्चों की मौत हो गई है। स्थानीय मीडिया ने रविवार को यह जानकारी दी। प्रांतीय सूचना एवं संस्कृति निदेशालय प्रमुख माज़ुद्दीन अहमदी के मुताबिक पिछले दो महीनों में कुफ आब, दरवाजा, कोहिस्तान के साथ-साथ प्रांतीय राजधानी फैजाबाद शहर और इसके बाहरी इलाकों सहित बदख्शां के कई जिलों में चेचक के मामले सामने आए हैं। कुफ आब और कोहिस्तान जिलों में इस बीमारी से संक्रमित होने के बाद कम से कम 74 बच्चों की मौत हो गई। मृत बच्चों में से कई ऐसे क्षेत्रों में रह रहे थे जहां सार्वजनिक स्वास्थ्य सुविधाओं, श्रमिकों और टीकाकरण की सुविधा उपलब्ध नहीं है।

E-Magazine