Monday , September 9 2024

श्रद्धा कपूर ने शुरू की लव रंजन की अनटाइटल कॉमेडी ड्रामा फिल्म की शूटिंग

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री श्रद्धा कपूर ने लव रंजन की अनटाइटल कॉमेडी ड्रामा फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है।
श्रद्धा कपूर ने अपनी आगामी अनटाइटल्ड कॉमेडी ड्रामा फिल्म के अगले शेड्यूल की शूटिंग को शुरू कर दिया है। इस फिल्म में श्रद्धा ,रणबीर कपूर के साथ मुख्य किरदार में नजर आने वाली हैं।इस शेड्यूल को मुंबई में ही शूट किया जाएगा, जिसके बाद श्रद्धा फिल्म के आखिरी बचे दो शेड्यूलों के लिए भी रवाना होंगी।
लव रंजन और अंकुर गर्ग द्वारा निर्मित इस फिल्म को लव फिल्म और टी-सीरीज के भारत भूषण ने प्रस्तुत किया है।इस अनटाइटल्ड फिल्म में रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर पहली बार एक दूसरे के साथ स्क्रीन स्पेश साझा करने वाले हैं। फिल्म में रणबीर और श्रद्धा के अलावा डिंपल कपाडिया और फिल्म निर्माता बोनी कपूर ,रणबीर कपूर के माता-पिता का किरदार निभाते हुए दिखाई दे सकते हैं।

E-Magazine