Sunday , October 13 2024

बढ़ रहा गंगा का जलस्तर

वाराणसी। वाराणसी में गंगा का जलस्तर पांचवे दिन भी बढ़ाव पर रहा। दोपहर 12 बजे जलस्तर 64.68 मीटर पहुंच चुका था। हालांकि यह चेतावनी बिंदु से अब भी साढ़े पांच मीटर नीचे है। वाराणसी में गंगा का चेतावनी बिंदु 70.262 मीटर है। खतरे का निशान 71.262 मीटर तो उच्चतम बाढ़ बिंदु 73.901 मीटर है। शुक्रवार को भी गंगा के जलस्तर में बढ़ाव जारी है हालांकि इसकी रफ्तार 1 सेमी प्रति घंटा है। एनडीआरएफ और जल पुलिस की टीमें लगातार गश्त कर रही हैं।

E-Magazine